जय शंकर आप सभी भक्तो का हम श्री बिल्लेश्वर परिवार में स्वागत करते है, आइये हम आपको सबसे पहले मंदिर के इतिहास से परिचित करवाते है |यह अपनी पुरानी संस्कृति के लिए आज भी प्रसिद्ध है। घनी आबादी के बीच आज भी यहां पुरानी परंपराएं जीवंत हैं।
शिवालय श्री बाबा बिल्लेश्वर धाम मध्यप्रदेश के अन्दर माचलपुर नगर में बड़ा तालाब के समीप स्थित है , यह मंदिर 500 वर्षो से भी अधिक प्राचीन है ,जहा कोरोना काल में मनुष्य जीवन महामारी की मार में था, उस समय आज के नए उम्र के मात्र 11 युवा बच्चो ने जिनकी उम्र मात्र 19 से 24 के ही बीच थी उन्होंने साहस कर मंदिर का जीर्णोद्धार किया और श्री बिल्लेश्वर मित्र मंडल समिति की स्थापना की और आज 1000 हजारो से अधिक लोग मंडल से जुड़ चुके है,समिति द्वारा समय समय पर भव्य आयोजन अभिषेक, यज्ञ, पूजन,अनुष्ठान होते रहते है |